“बाल दिवस”के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राजकीय आदर्श इण्टर काँलेज बी.एच.ई.एल., रानीपुर,सेक्टर-1में
Report- Voice of Mountains Pauri
आज दिनांक 14नवम्वर 2022 को हरिद्वार जनपद के राजकीय आदर्श इण्टर काँलेज बी.एच.ई.एल., रानीपुर,सेक्टर-1में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस “बाल दिवस”के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक श्री सुश्रत रावत,सहायक प्रबंधक श्री संत कुमार त्यागी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय-25 नगर क्षेत्र,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिवड़ी एवं इण्टर कालेज के विगत शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया गया एवं विभिन्न बीमा पाँलिसियों के बारे में अवगत कराया गया।
पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय संत एवं निदेशक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान श्री राजन भारद्वाज ने “बाल दिवस” पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं को बचत की महत्ता,विभिन्न बचत योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग, फ्राड काँल,सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकरी प्रदत्त कर मिष्ठान वितरित किया।
“बाल दिवस” के अवसर पर विद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिये “विशिष्ठ भोज” का आयोजन किया गया एवं सभी छात्र/छात्राओं को गुरुजनों ने लेखन सामाग्री प्रदत्त की।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती रागिनी गुप्ता,श्रीमती रमा वैश्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिकायें,कार्यालय कर्मी एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
अन्य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैनल को सबस्क्राईब करे शेयर करे https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains