3rd नाक आउट टूर्नामेंट मे आज उत्तराखंड बैट रनर्स और पहाड़ी ब्वाज क्लब रहे विजेता।DSMF
आप सभी को दीपावली और बुग्याल त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाऐ
दिनांक 23/10/2022 को देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन राष्ट्रीय पंजीकृत संगठन के 3ड नाक आउट टूर्नामेंट के दो क्रिकेट मैज नवाव पाटोदी जामिया ग्राउंड दिल्ली में खेले गए जो बहुत ही शानदार रहे समय समय पर उत्तराखण्ड प्रवासी और समाज से जुडे लोग आकर संगठन ओर खिलाडियों का हौसला बढाते रहे पुरे दिन यहां पर आज मैच का आंनद लिया आज हांलंकी पाकिस्तान के साथ भारत का भी मैच चल रहा था पर उत्तराखण्ड के लोग यहां पर आकर अपनी उपस्थिति देते रहे
“आज के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी देवेन्द्र बनकोटी रहे उन्होने यहां पर संगठन और खिलाडियों का हौसला बढाया”
पह ला मैच नाइट वारीयरस व उत्तराखंड बैट रनस के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड बैट रनस विजयी रही नाइट वारीयरस ने 15 ओवर में 99 रन बनाए जिसके जवाब में उत्तराखंड बैट रनस ने 5 विकेट खोकर 100 रन बनाकर मैच पर कब्जा किया
मैन आफ द मैच चेतन विष्ट रहे। दूसरे मैच में कमदलेखा क्रिकेट क्लब ने 15 ओवर में 97 रन बनाए जिसके जवाब में पहाड़ी ब्वाज क्लबने 3 विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच पर कब्जा किया
मैन ऑफ द मैच किशोर रहे
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9811943221