खेल महाकुम्भ न्याय पंचायत सतरीय दिवई कल्जीखाल मे कनिष्क प्रमुख अर्जुन पटवाल द्वारा शुभारंभ
रिपोर्ट विक्रम पटवाल कल्जीखाल
खेल महाकुम्भ का शुभारंभ
आज न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का अन्डर 14 एवं 17 बालक एवं बालिका का न्याय पंचायत दिवई का शुभारंभ कनिष्क प्रमुख अर्जुन पटवाल नें किया
संयोजक प्रधानाचार्य का.श.धर्म सिंह रा.इ.का.कल्जीखाल रहे
न्याय पंचायत दिवई के गांव एवं स्कूलों के बच्चों में उत्साह देखा गया, बालक एवं बालिका प्रतियोगिता में 60 मी., 200 मी., कबड्डी एवं खो खो की प्रतियोगिता शुरू की गई
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में न्याय पंचायत से ब्लॉक स्तर पर बच्चों का चयन किया जाएगा
आज प्रथम दिवस में बालकों के अन्डर 17 कबड्डी प्रतियोगिता से खेलों का शुभारंभ किया गया
डसमें उपस्थित कनिष्क प्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधानाचार्य विमल डोभाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि उम्मेद सिंह झिंगवाण, सुदामा प्रसाद चौधरी, रेनू राठी, राहुल नेगी, राहुल रावत, अरविंद शर्मा, मिथुन कुमार, सुरेन्द्र सिंह नेगी, आदि लोग उपस्थित रहे
प्रतियोगिता का समापन कल होगा
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/273743894290494