पौडी

महंत शुभम गिरी ने अंकिता भंडारी के हत्याकांड के ऊपर गहरा शोक प्रकट किया है

हरिद्वार सपा के नेता महंत शुभम गिरी ने अंकिता भंडारी के हत्याकांड के ऊपर गहरा शोक प्रकट किया है उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंकिता की हत्या पुलकित आर्य के द्वारा की गई और जिस तरह से अंकिता की लाश गंग नहर में मिली और पाल सिंह से अंकिता गायब थी उसके बाद जिस तरह से उसको मार कर गंग नहर में फेंक दिया उसी प्रकार अंकिता के हत्या के ऊपर मान्य मुख्यमंत्री जी को परिवारके प्रति न्याय दिलाना चाहिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और परिवार की आर्थिक रूप से 5000000 की मदद भी करनी चाहिए उसके साथ उन्होंने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग की और अंकिता के प्रति अपना शोक प्रकट किया और जल्द ही वे अंकिता के परिजनों से मिलेंगे और बे ग्रामीण वासियों के साथ खड़े हैं और अंकिता के परिवार के साथ सुख दुख में खड़े हुए हैं

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg     फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/273743894290494

Related Posts

  1. बिल्कुल फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इसी तरह संत-महात्माओं और समाज के जन प्रतिनिधियों को आगे आना होगा और ऐसी अन्य समाज व मानवता विरोधी गतिविधियों का पता लगाकर उनका खात्मा करना होगा, ताकि आगे फिर ऐसी अत्यंत पीड़ादायक घटनाओं की पुनरावृत्ति करने की किसी को जुर्रत न हो।

    • जगमोहन जिज्ञासु says:

      आवाज दो हम एक है पहाड मे रोजगार के लिए पटक रहे पर हमारी एकता मे कमी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *