दिल्‍ली एन सी आर

देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन का टी-20 नाॅक-आउट क्रिकेट दिल्‍ली को फाईनल रुप दिया गया।

रिपोर्ट  संध्‍या रावत

आज रविवार दिनांक 4-सितम्बर,2022 को गढ़वाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पंचकुइयां रोड नई दिल्ली में देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन (पंजीकृत) ट्रस्ट का टी-20 नाॅक-आउट क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ट्रस्ट के आदर्श सदस्य स्व0 विरेन्द्र सिंह राणा जी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। उसकी आज विधिवत घोषणा की गई।
जिसमे ट्रस्ट के सह आयोजक, कार्यकारी सदस्य, गवर्निंग बांडी, प्रायोजक, सहायक सदस्यों व उत्तराखण्ड की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत करी।
आज की बैठक में मुख्य अतिथि श्रीमान बीर सिंह पंवार (पूर्व निगम पार्षद एवं पूर्वी दिल्ली स्टेंडिंग कमेटी चैयरमैन) , श्रीमान मनवर सिंह रावत (संस्थापक -मयूर पब्लिक स्कूल ,दिल्ली एवं पूर्व उपाध्यक्ष,गढ़वाली कुमाऊनी जोनसारी ,दिल्ली सरकार ) एवं श्रीमान आदित्य घिल्ड़ियाल (GM -New Holland Tractor, Noida) एवं श्रीमान अजय सिंह बिष्ट (अध्यक्ष-गढ़वाल भवन), श्रीमान दलवीर सिंह रावत (अध्यक्ष-उत्तराखंड जन मोर्चा) तथा बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित महानुभावों ने उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया।
ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री महावीर सिंह राणा जी ने मंच संचालन करते हुए ट्रस्ट के उद्देश्य एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा टूर्नामेंट की तिथियों, स्टेडियम, क्रिकेट ग्राउंड, प्रथम पुरस्कार राशि एक लाख रूपये तथा द्वितीय पुरस्कार राशि इकसठ हजार रूपए तथा कई अन्य महत्वपूर्ण एवं आकर्षक पुरूस्कार खिलाडियों को देने के बारे में जानकरी दी।
ट्रस्ट उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली खिलाडियों को अपने मंच के माध्यम से उनको हर संभव सहयोग कर एवं प्रमोट कर उनके लक्ष्यों तक पहुचाने के अपने मिशन की ओर बढ रहा है।
ट्रस्ट T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत (Opening Ceremony) आगामी 16 अक्टूबर,2022 को नोइडा क्रिकेट स्टेडियम में करने जा रहा है। तथा बाकी के नांकआउट मैच विनय मार्ग ग्राउंड मे खेले जायेगे, और समापन फाईनल मैच पुन: नोइडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
उपरोक्त टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली खिलाड़ीयो की 32 टीमे भाग ले रही है। तथा आज ही ट्रस्ट के टूर्नामेंट हेतु टीमों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने की घोषणा के साथ ट्रस्ट की ओफिसियल वेवसाईट को लांच किया गया।
www.devbhumisports.com
ट्रस्ट के आगामी T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सभी का हार्दिक अभिनंदन व आभार 🙏

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *