कांसखेत में चली रही दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शरद कालीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख बीना राणा ने किया।
ब्लॉक कल्जीखाल के रा0इ0का0कॉसखेत में आयोजित 3 दिवसीय शरदकालीन/शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता बेसिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना
राणा,विशिष्ट अतिथि महेन्द्र राणा,खण्ड शिक्षा अधिकारी,संजय कुमार,खेल समन्वयक अनिल भट्ट एवं विद्यालयों से आये समन्वयकों एवं अध्यापकों द्वारा मां सारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के आगमन पर आयोजकों द्वारा माल्यापर्ण कर स्कूली छात्रों द्वारा स्काउट गाइड द्वारा स्वागत किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व विशिष्ट खिलाडी शुभम द्वारा मसाल जलाकर क्रीडास्थल का परिभ्रमण किया गया 400 मी0 बालिका वर्ग में कुमारी सुधा दिवई प्रथम,कुमारी मान्या डुंक नगर द्वितीय,कुमारी कषिश किमोली मिरचोडा तृतीय रहे। 200 मी बालिका दौड़ में कुमारी आरूषि किमोली प्रथम, कुमारी दिया पयासू चॉदनी धार द्वितीय ,कुमारी दीपिका तुदैड तृतीय रहे,बालक 200 मी0 दौड़ में समर बूॅगा प्रथम,प्रशान्त बडखोलू द्वितीय, मंयक नालई तृतीय रहे।
सीधे खिलाड़ी के खाते में आयेंगे इसके अलावा आजकल सरकारी नौकरियों में भी खेल में आरक्षण का प्राविधान किया गया है,मेरा अपने गुरूजन से आग्रह है कि वे इन प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उनके भविष्य के बारे तराशने का कार्य करे जिसकी जिस खेल में रूचि है उसकों उसी के अनुसार प्रशिक्षित करे आज हमारे बच्चे राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में अपने परचम लहरा रहे है मै सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ। मैं अपनी तरफ से आयोजक मण्डल को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 11,000 रू0 पारतोषिक प्रदान किया तथा विकासखण्ड के अन्तर्गत बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए
तत्पर रहने का भरोसा दिया उ0आदर्श रा0इ0का0 कॉसखेत के क्रीडास्थल निर्माण के विस्तारीकरण लिए 3.00 लाख रूपये की घोषणा भी प्रमुख बीना राणा मंच में किया उन्होंने कहां की, इस क्रीडास्थल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाऐगा जिससे आगामी खेल कूद प्रातियोगिता कराने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने इस खेल शुभारंभ पर सभी छात्र छात्राओं गुरूजनों, अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके साथ आए गणमान्य व्याक्यिों का आभार व्यक्त किया