“राष्ट्रीय खेल दिवस” कल्जीखाल में ब्लॉक प्रमुखा श्रीमती बीना राणा नें खेलों का शुभारंभ किया
Report- Vikram Patwal- Kaljikhal Pauri
आज कल्जीखाल में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुखा श्रीमती बीना राणा जी द्वारा खेलों का शुभारंभ किया गया और अंत में बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया
उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे खेल को अपने भविष्य का रोजगार भी बना सकते हैं
बच्चों नें भी खेलों में बढ चढ कर हिस्सा लियाखेल के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी कल्जीखाल और आयोजक युवा कल्याण विभाग कल्जीखाल रहे
खेलों का आयोजन संयोजक विधालय कारगिल शहीद धर्म सिंह रा.इ.कालेज कल्जीखाल में किया गया
प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल एवं क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती पूजा नेगी, प्रवक्ता सुदामा प्रसाद चौधरी, रेनू राठी आदि अन्य अध्यापकों नें सहयोग दिया
इस अवसर पर व्यायाम प्रशिक्षक संजय शर्मा ( ढाढूखाल), दिवाकर गुसाईं ( मरोडा बाडियूं), राहुल नेगी ( नन्दा खाल) नें खेलों के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कल्जीखाल श्री धनेश्वर आर्य, स. ख. वि.अ.कल्जीखाल श्री हरेन्द्र सिंह कोहली, बी.ओ. पी.आर.डी. दिनेश नेगी, डी.पी.ओ. सचिन भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, अजय पटवाल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य नलई एवं अन्य कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कल्जीखाल क्षेत्र की अन्य खबरो के हमारे पेज पर जाए https://www.facebook.com/groups/572296310369050