टिहरी

राइजिंग सन पब्लिक जूनियर हाई स्कूल घुत्तू भिलंग ने हर्षोल्लास के साथ मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव।

Report- Beer Singh  Rana

जनपद टिहरी गढवाल के विकास खंड भिलंगना मैं राइजिंग सन पब्लिक जूनियर हाई स्कूल घुत्तू भिलंग ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस बार आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया…।
प्रातः विद्यालय मैं प्रबंधक श्री राजेंद्र चौहान जी ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात प्रभात फैरी मैं सेना के तीनो अंगों कै सोर्य ओर पराक्रम को दर्शाने कै साथ मां भारती को अग्रिम रखते हुऐ मुख्या बाजार घूत्तू मैं आर्कषक झांकियों कै साथ प्रभात फैरी निकाली गई .।
उसके बाद विद्यालय परिसर मैं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथियो कि गरिमामय उपस्थिति मैं संपन्न हुऐ।
जिसमेँ मुख्य अतिथि राजेंद्र गुसाईं जेष्ठ उप प्रमुख, भजन रावत प्रतिनिधि जिला पंचायत,
केदार रौथन, डॉ चंदन सिंह चौहान, डॉ जयदेव पैनुली, नरेश तिवारी, केदार त्रिकोटिया, राजू त्रिकोटिय, हरेंद्र चकरियाल, अंजू कंडारी, मीना पंवार, कुंवर सिंह, अनंतराम भट्ट,
पदाधिकारी एवम सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति, अध्यापक अभिभावक संघ मोजूद रहे विद्यालय प्रबंधक श्री राजेन्द्र चोहान जी नैं अपने वक्तव्य मैं कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी- आज़ादी की ऊर्जा का अमृत, आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी – स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी – नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी – आत्मनिर्भरता का अमृत।
वहीं विद्यालय कै प्रधानाचार्य जी नै सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुऐ कहा ये महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है। ये महोत्सव, सुराज्य के सपने को पूरा करने का महोत्सव है। ये महोत्सव, वैश्विक शांति का, विकास का महोत्सव है। समस्त विद्यालय परिवार जिसमैं गजेंद्र भारती (प्रधानाचार्य)
संजय चौधरी सती उनियाल  पूजा राणा अंजली धनाई मनीषा जी ने अतिथियों का स्वागत तिरंगे बैज अलंकरण करकै सभी बच्चो को पुरुस्कार वितरित किए

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *