टिहरी

जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना क्षैत्र में भव्य रामलीला के आयोजन का हुआ समापन

जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना मैं घुत्तू भिलंग एक पर्यटक स्थली हैं इस घाटी में भगवान रघुनाथ जी का प्राचीन मंदिर ओर सम्मुख मां जीवन दायिनी भिलंगना नदी बहती है जो कि खतलिंग ग्लेशियर से अवतरित होती है , जहां पर साक्षात भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी , साक्षात नारायण रूप में विरजमान हैं , इस पुण्य पवित्र स्थली पर विगत 58 वर्षों से समस्त क्षेत्रीय जनता के सहयोग से भव्य, और दिव्य रामलीला का मंचन किया जाता रहा है , जो कि आज तक अविरल चल रहा है , इस वर्ष भी श्री रघुनाथ जी रामलीला कमेटी के द्वारा विगत 31/01/2024 से रामलीला का भव्य मंचन किया गया जो कि 29/02/2024 को अविघ्नपूर्ण पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ।


श्री रघुनाथ जी रामलीला कमेटी की टीम ने समस्त क्षेत्रीय जनता , का तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का,सामाजिक कार्यकर्ताओं का , व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री विजय उनियाल जी का ,एवं समस्त व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों सदस्यों का, समस्त उन महानुभावों का जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस रामयज्ञ में अपना अमूल्य योगदान दिया सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही साथ गुसांई परिवार ग्राम पनेली से , श्री मोर सिंह गुसाईं जी , श्री शिव सिंह गुसाईं जी , श्री जयपाल सिंह गुसाईं जी , श्री प्रेम सिंह गुसाईं जी , श्री भीम सिंह गुसाईं जी , श्री पूर्ण सिंह गुसाई। जी , श्री कमल सिंह गुसाईं जी , श्री शूरवीर सिंह गुसाईं जी , श्री मोहन सिंह गुसाईं जी , श्री जब्बर सिंह गुसाईं जी , श्री परमवीर सिंह गुसाईं जी , श्री अर्जुन सिंह गुसाईं जी । एवं समस्त गुसाईं परिवार ग्राम पनेली भिलंग का भी आभार व्यक्त किया जिन लोगों की भूमी पर ये दिव्य भव्य मंचन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है ओर आज इनके द्वारा भूमी दान दिया गया है जिसकी बदौलत समस्त रामभक्तो के द्वारा आज राम मंच तथा हनुमान मंदिर बनकर तैयार है ,जँहा पर आज इस सुंदर लीला का मंचन किया गया है। श्री रघुनाथ जी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं आल राउंडर कलाकर श्री रणजीत सिंह राणा जी ने, इस कला मंच के सफल एवं कुशल संचालक , एवं ऑलराउंडर कलाकार श्री शिव सिंह रौथान जी , सचिव एवं कला मंच के ऑलराउंडर कलाकार , एवं सह संचालक श्री राजेंद्र सिंह चौहान जी , हनुमान के पात्र ,


एवं कला मंच के हास्य क्लकार् एवं हनुमान के पात्र श्री रघुवीर सिंह कंडारी जी श्री रघुनाथ जी रामलीला कमेटी के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कलाकार रावण के पात्र श्री महावीर सिंह गुसाईं जी । )
कला मंच में जो अपनी अहम ओर महत्वपूर्ण भूमिका के साथ साथ कलाकार एवं मेकप मास्टर , डाo जयदेव पैन्यूली जी , कला मंच में हर कला में निपुण धार्मिक भावनाओं से ओत प्रोत , श्री चंद्र सिंह कंडारी जी , हर कला में निपुण बयोवृद्ध कलाकर श्री अमरीका प्रसाद सेमवाल जी , कला मंच में हास्य कलाकार एवं ऑलराउंडर कलाकार , श्री विजेंद्र रावत , किशन राणा जी , राम का सुन्दर एवं महत्वपूर्ण अभिनय करने वाले राजेंद्र सिंह चौहान जी , लक्ष्मण का सुन्दर एवं आकर्षक अभिनय करने वाले पवन पंवार जी , सीता का बहुत सुन्दर अभिनय करने वाले बाल कलाकार धीरज पंवार ,


बाल कलाकार , रोहित , साहिल , अक्षय गुसाईं , सुमित ,शुभम राणा , युवराज , आयुष , सुधीर , अजय गुसाई , रोहन गुसाईं ,बद्रीश उनियाल , आयुष पंवार ,अंकुश भट्ट , मोहित गुसाईं ,विनोद नेगी एवं समस्त बाल कलाकरों का आभार व्यक्त किया । पहले उन दिव्य , निर्देशक श्री नरेश तिवारी जी नें कहा कि उन पुण्यात्माओं को विनम्र स्रदांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमारी इस देव सांस्कृतिक विरासत को धरोहर के रूप मे जीवित रखने का काम किया है , ओर उन सबकी कृपा से हम आज हम इस भव्य लीला का मंचन कर रहे हैं , जिनकी नामावली निम्नवत है ।
1= स्व: हीरामणी ख्याली राम जी
2= ,,,,, केशर सिंह गुसाई जी
3=,,,,,,, शरणानंद तिवारी जी
4=,,,,, गब्बर सिंह गुसाई जी
4=,,,,, दर्वियान सिंह गुसाईं जी
5=,,,,, सूरवीर सिंह रावत
6=,,,,, गजे सिंह रावत जी
7=,,,, इंद्र सिंह भंडारी जी
8=,,,, वचन सिंह भंडारी जी
9=,,,, इंद्र सिंह राणा जी
10=,,,, नयन सिंह जी
11=,,,मुकेश उनियाल जी
12=,,, मुन्ना उनियाल
13=,,, शंभू प्रसाद पैन्यूली जी
14== श्री शूरवीर सिंह रावत जी
15== स्व: श्री टीकाराम सेमवाल जी पूर्व निर्देशक श्री रघुनाथ जी रामलीला कमेटी ,
16= स्व: श्री मोलू दास जी ढोल वाद्क ।
आदि समस्त
पुण्यात्माओं ने इस राम यज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने कहा कि मैं राम मंच से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।
साथ हि साथ उन्होंने
पूर्व रावण का सुन्दर अभिनय करने वाले ओमप्रकाश उनियाल जी का भी आभार व्यक्त किया जो इस बार भी मंच पर सुन्दर प्रस्तुति दे गए।
मंच संचालक श्री शिव सिंह रोथाण जी ने कहा कि मै अपनी समस्त टीम का आभार व्यक्त करता हूँ
धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं अपनी मातृ शक्ति का जिन्होंने दर्शक की भूमिका में अपना अमूल्य योगदान दिया साथ साथ उन सभी लोगों का जिन्होंने हमारे कला मंच के सभी कलाकारों का हमारी समस्त टीम का उत्साह वर्धन किया ओर भगवान रामचन्द्र जी के चरणों में अपनी अमूल्य धनराशि भेंट अर्पित की । जिसकी बदौलत ये राम यज्ञा हर साल विधिवत रूप से संपन्न किया जाता है ।
श्री जयदेव पैन्यूली जी ने कहा कि मैं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा उन महान विभूतियों का जो लोग सदियों से इस रामलीला का मंचन करते आए हैं और आज भी वो लोग हमारे साथ मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं , ओर इस महामंचन में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ,
पूर्व संगीत निर्देशक> आदरणीय श्री राम प्रसाद तिवारी जी ,पूर्व सरंक्षक श्री> समन सिंह धनाई जी ,
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ,, श्री अब्बल सिंह भण्डारी जी ,

आदि सभी लोगों का आभार , जिन्होंने हमे ये मंच सौंपा है , और जिनके मार्गदर्शन में हमे बहुत कुछ सीखने को मिला है ,
मुख्या पात्र श्री राम की भूमिका निभा रहे श्री राजेन्द्र चौहान जी ने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं जो लोग प्रतिवर्ष इस रामयज्ञ में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं
जिनकी नामावली निम्नवत है ,
01= श्री केदार सिंह रौथान जी कोषाध्यक्ष श्री रघुनाथ जी रामलीला कमेटी
02= श्री बद्री सिंह रौथान जी व्यवस्थापक
03= श्री बिशन सिंह राणा जी , श्री जितेंद्र रावत जी , श्री शंकर राणा जी , , श्री जयपाल सिंह गुसाईं जी , जी , श्री सुनील पैन्यूली जी प्रवक्ता इंटर कालेज घुत्तू ,
मणिक मोहन शास्त्री जी चंदला किशन सिंह राणा जी। साउंड ऑपरेटर , एवं कलाकर , अक्षित रावत , सूर्य सेमवाल , , सौकार सिंह राणा , किशन राणा जोगियाडा, सचिन तिवारी , शंकर राणा, कैलास भट्ट , तबला वादक , भक्तिराम भट्ट , सुरेंद्र रावत , नंद किशोर गैरोला जी , आदि सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करता हूं । ओर उन सभी , को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर अपना अमूल्य सहयोग दिया है , जिनका नाम नहीं लिख पाया पर मन से इस राम यज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ,
साथ ही साथ उन सभी पण्डितजनों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी वेद मंत्रोचारणज से इस महायज्ञ को सफल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , विशेषकर अपने बड़े भाई परेश्वर प्रसाद पैनुली जी का ,

(विशेष आभार एवं सहयोग )

उन सभी लोगों का जिन लोगों ने अपने घर पर राम प्रीति भोज दिया ,
माननीय विधायक श्री शक्ति लाल शाह जी प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ इण्टर कॉलेज घुत्तू भिलंग
राइजिंग सन जूनियर पब्लिक स्कूल घुत्तू ।
व्यापर मण्डल अध्यक्ष एवं समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण , सदस्य गण घुत्तू ,भिलंग ,
समस्त अभिभावक गण जिनके बच्चों ने इस रामलीला मंचन में प्रतिभाग किया ।
सारथी संगठन की समस्त टीम
समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण सामाजिक कार्यकर्ता , क्षेत्रीय जनता ,
महिला मैकप ,साख सज्जा, में श्रीमती दुर्गेश्वरी पैन्यूली , कुमारी आरती पंवार , आदि
समस्त सोशल मीडिया के मित्रों का जिन्होने हमारी इस रामलीला का प्रचार प्रसार दूर दूर तक किया ।
ढोल वादक श्री वचनदास जी,श्री लक्ष्मी दास जी
जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सीता रावत जी ने सभी क्षैत्र वासियों का रामलीला कमेटी का ब्यापार मंडल का अभिवादन करते हुए सभी सम्मानित कलाकारों को अंगवस्त्र भैट करतै हुए पूरी खतलिंग घाटी कै सुखद समृद्ध भविष्य हैतू प्रभू से कामना की

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को देखे

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts