पौडी

जनता इंटर कालेज अदालीखाल के चुनाव मे शिशपाल,प्रमेंद्र सिंह ग्रुप ने जीत दर्ज की।

रिपोर्ट  दयाल सिंह बेलवाल

जनता इंटर कालेज अदालीखाल मे चुनाव मे प्रमेंद्र सिंह ग्रुप ने जीत दर्ज कर ली है शिशपाल सिंह अध्‍यक्ष एंव परमेंद्र सिंह प्रबंध निर्वाचित हुए , चुनाव मे देर रात से गिनती चल रही थी ओर सुबह नतीजा आ पाया  जनता इंटर कालेज अदालीखाल मे चुनाव संपन्‍न हो गए 2004 के बाद से चुनाव न होने पर क्षेत्र मे सुगबुहाट पर काफी सालो बाद या कहे उत्‍तराखण्‍ड बनने के बाद दुसरी बार चुनाव हुए है इस बार पुराना पैनल खडा नही हुआ था इस बार दो पैनल खडे थे एक पैनल था इस विद्याालय मे बाबु के पद से रिर्टायर्ड प्रमेंद्र सिंह असवाल पैनल मे शिशुपाल कंडारी मुन्‍नी ध्‍यानी  जयोंति शर्मा एंव अजीतपाल की एंव दुसरी तरफ से रेखा देवी महिपाल सिंह नरेन्‍द्र मलराल ग्रुप था वोट मत इस प्रकार रहे

अध्‍यक्ष पद 

  1. महिपाल सिंह   619
  2. शिशपाल सिंह  1097

उपाध्‍यक्ष

  1. जयोंति शर्मा     1025
  2. भारती देवी       601

प्रबंधक

  1. परमेन्‍द्र सिंह      1068
  2. रेखा देवी           715

उपप्रबंधक

  1. महिपाल सिंह     627
  2. मुन्‍नी ध्‍यानी        960

कोषाध्‍यक्ष

  1. अजीत पाल सिंह  1071
  2. नरेन्‍द्र सिंह          560

हमारे सहयोगीयों ने वहां का जायजा लिया इस बार लोगो ने बंपर वोटिगं की है चुनावो मे लोगो ने देर शाम तक वोटिगं की हे  कुल  2525 वोटर थे जिसमे से  1848 लोगो ने वोट डाले लोगो ने स्‍कुल को राजकीय करना एंव स्‍कूल की बिल्डिगं का निर्माण  एंव राजनीति से दुर लोग आए पर वोट किया पर यहां पर कुछ नही कहा जा सकता क्‍योंकि वोटरो को लुभाने के लिए राजनीति पार्टी की तरफ से पुरा सहयोग हो रहा था इतना वोट तब नही होता था जब पलायन नही था पहाडो की आवाज की तरफ से  नई टीम को बधाई एंव आशा करते है राजनीति से ऊपर उठ कर स्‍कूल प्रबंध ध्‍यान देगा और शिक्षा मे यहां से बच्‍चे अच्‍छी शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का विकास भी कर पाए।

अन्‍य खबरो के लिए हमारे युटयुब चैैैनल पर जाए  https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

हमारे फेसबुक पेज पर जडुे https://www.facebook.com/groups/273743894290494

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *