देहरादून

सीएम धामी ने पत्रकारों की पेंशन राशि बढाकर 8 हजार की इस सफलता के लिए यूपीयू को बधाई

Report- Narendra Barmola

 

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के द्वितीय प्रांतीय अधिवेशन में 60 वर्ष या अधिक उम्र के पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि को 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये प्रति माह करने, पेंशन सम्बन्धी नियमावली को व्यवहारिक बनाने और पत्रकारों के लिए गेस्ट हाउसों में सूचना विभाग के माध्यम से ठहरने की व्यवस्था को बहाल करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार। पेंशन राशि मे पहली बार वृद्धि हुई है। पत्रकारों की मान्यता समेत तमाम विषयों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष प्रमुख सचिव (सूचना) अभिनव कुमार को अधिकृत करने की भी घोषणा की। सफल अधिवेशन के लिए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के संरक्षक नवीन थलेड़ी, प्रांतीय अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, प्रांतीय महामंत्री हरीश जोशी, प्रचार सचिव शूरवीर भंडारी, कोषाध्यक्ष मनमीत, जिलाध्यक्ष सन्तोष चमोली व जिला महामंत्री योगेश रतूड़ी समेत पूरी टीम को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से बधाई।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *