नैनीडांडा-विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रा.इ.का.कोचियार,मे कार्यक्रम किए गए।
रिपोर्ट महिपाल सिंह रावत ,धुमाकोट
रा.इ.का.कोचियार, वि.क्षे.-नैनीडाँडा, पौड़ी गढ़वाल में
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर भाषण,निबंध,चित्रकला, प्रश्नोत्तरी,वाद-विवाद, नाटक,स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री अफसर हुसैन ने तंबाकू के इतिहास एवं तंबाकू निषेध दिवस की महत्ता पर विचार व्यक्त किये।



राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम
अधिकारी श्री मनमोहनसिंह रावत ने तंबाकू निषेध दिवस-2022 के थीम वाक्य “पर्यावरण के लिये खतरनाक है-
तंबाकू” एवं तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।


अंग्रेजी प्रवक्ता श्रीमती
गीता ने छात्र-छात्राओं को तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलवायी।

व्यायाम शिक्षक मो.अवेस ने तंबाकू के पर्यावरण पर पड़़ रहे दुष्प्रभावों के बारे में बताया।
तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा पुरष्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं व कार्यालय कर्मियों ने प्रतिभाग किया व संचालन दिनकर रावत ने किया।