धुमाकोट के पास कल्याणी गैर के पास कार अनियंत्रित होकर नीचे 5 मीटर खाई मे गिरी ,दो को गंभीर चोटे।
आज 3:30 बजे कार संख्या UK18A8148 धुुमाकोट के पास कल्याणी गैर सड़क के मोड़ से अनियंत्रित होकर नीचे 5 मीटर खाई में गिर गई गाड़ी चालक काशीपुर से नैनीडांडा आ रहे थेजिसमे कुछ लोग जो नैनीडांडा क्षेत्र के थे कुछ को गंभीर चोटे आई है इनमें निम्न लोग सवार थे
अन्नु एंव अनुपम मनराल S/o ऑफ प्रेम सिंह मनराल निवासी दुर्गा कॉलोनी काशीपुर उधम सिंह नगर को चोट नहीं लगी उम्र 36 साल उसके साथ मे उनकी लडकी दअनन्या D/o अनुपम मनराल निवासी दुर्गा कॉलोनी काशीपुर उधम सिंह नगर 11 वर्षीय दोनों हाथों की हड्डियां टूट गई गंभीर घायल है उसे काशीपुर रेफर 108 एंबुलेंस से सीएचसी हॉस्पिटल नैनीडांडा से भेजा गया है उनका लड़का विहान S/o अनुपम मनराल निवासी दुर्गा कॉलोनी काशीपुर उधम सिंह नगर उम्र 7 वर्ष गंभीर घायल काशीपुर रेफर किया 108 एंबुलेंस से भेजा गया है इसके हाथ पैरों की हड्डियां टूटी हुई है सीएचसी हॉस्पिटल नैनीडांडा से रैफर किया गया है
चालक की बहन नाम हेमंती बिष्ट W/0 विजय सिंह निवासी ग्राम सीला मल्ला नैनीडांडा धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 31 वर्ष है उसके बच्चे चोटिल अवस्था लड़की अनिका 5 वर्ष लड़का अनमोल 5 वर्ष जुड़वा बच्चे है धुमाकोट थाने से यह सुचना मिली की कोई अनहोनी नही हुई ।