पौडी

नैनीडांडा- ग्राम कालखोबिया मे मॉं भगवती मंदिर मे मूर्ति स्‍थापना संपन्‍न।

रिपोर्ट -दर्शन सिंह रावत

पौडी के विकास खण्‍ड नैनीडांडा के ग्राम कालखोबिया में माँ भगवती के मंदिर में नई मूर्ति की स्थापना विधिपूर्वक सम्पन्न हुई।  आज यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री महंत दलिप रावत ने समारोह में भाग लिया। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधी गणमान्‍य लोग उपस्थित रहे।

पहाडो मे भले ही पलायन लगातार हो रहा है गांव मे लोग भी अब कम हो पर अपने देवी देवताओ को पुजने और उनके भव्‍य मंदिर सभी आवासी प्रवासी मिल कर बना रहे है। और इसी उद्देश्‍य से गांव मे आना जाना लगा हुआ है।

ग्राम कालखोगिया मे मॉं भगवती का नया मंदिर बनाया गया एंव नई मुर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा पुजा पाठ विधि विधान के साथ किया गया। साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया  आज मुख्‍य अतिथि के तोर पर पहूंचे  ग्राम समिति व ग्रामीणों ने विधायक जी का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। साथ मे भाजपा के ब्‍लाक महामंत्री सुनिल चौहान, जिला पंचायत प्रशासक बिरेन्‍द्र रावत समाजसेवी मौजुद रहे।

इस दौरान ग्रामवासियों ने सड़क, स्ट्रीट लाइट व अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग विधायक जी के समक्ष रखी। विधायक जी ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में भंडारे का आयोजन हुआ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts