हल्दुखाल से मरीजो को हंस फाउंडेशन सतपुली ले जा रहा वाहन पलटा जहरीखाल गांव टहसीला घेराव गांव के पास दुर्धटना हुई
रिपोर्ट महिपाल रावत नैनीडांडा
हंस फाउंडेशन की सतपुली जा रही एक प्राईवेट वाहन से हल्दुखाल से कुछ लोगो को लेकर हंस फाउंडेशन अस्पताल जा रहा था वह जहरीखाल के धेराव गांव के पास गदरे के पास ड्राईवर की आंख लगने से दुर्धटना हो गई जिसमे कुछ लोग जखमी हो गए।
कुछ समय पहले हंस फाउंडेशन का केंंप लगा था जिसमे कुछ के आंखो का आपरेशन होना था हंस फाउंडेशन की एंम्बुलेस खराब होने के कारण प्राईवेट से उन्हे ले जा रहा था चमौलीसैण परंतु रास्त मे ड्राईवर की आंख लगने से वाहन कां संतुलन बिगड गया जिसमे जखमी लोगो के नाम दिए जा रहे है प्रशासन सहायता के लिए आ चुका है यह घटना आज 3 बजे के बाद हुई कही जा रही है जा
धायलो के नाम है चालक तेजपाल सिंह 24 साल रावत ग्राम धुमाकोट
सरस्वती देवी 28 सलाना गांव
विजय सिंह बाडागढ
चमन लाल 65 भोपाटी
सुलतान 65 बाडागढ
चैतन सिंह भौन 65
सावित्री देवी सलाणा 51
मनबर सिंह पतगांव 71 साल
शंकर सिंह भोपाटी 66
कबौत्री देवी सलाणा 65