SOCH सोशल आर्गनाइज़ेशन फार कनैक्टिंग। हैप्पी पहाड के लोगो के लिए नेक काम
विक्रम पटवाल
पहाडों की आवाज VOM कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल
सोच संस्था एक गैर सरकारी संगठन (NGO) है जो कि सोसाइटी पंजिकरण अधिनियम संख्या 21, 1860 के तहत पंजीकृत है
वर्तमान में यह संस्था उत्तराखण्ड में स्थित है और इसका कार्यालय देहरादून में है.
सोच संस्था की शुरुआत सन् 2017 में दीप नेगी एवं मित्रों द्वारा शुरू की गई. दीप नेगी टेहरी गढ़वाल से हैं और वर्तमान में दुबई में रहते हैं. दुबई में रहते हुए भी उन्होंने उत्तराखण्ड के बारे में सोचा और राज्य के दुरस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अपनी संस्था द्वारा कुछ न कुछ करवाते रहते हैं.
दीप नेगी कहते हैं कि सोच आर्गेनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में खुशियों को जोडना है. इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड की संस्कृति, शैक्षिक और सामाजिक स्थितियों को सुधारना है. क्षेत्रिय भाषा, कला और शिल्प को बढ़ावा देना, पर्यावरण को बचाने का प्रयास, उन्नत कृषि पद्धति को जागरूक करना, शिक्षा के स्तर को बेहतर करना, बच्चों को क्षेत्रीय भाषा के साथ साथ अंग्रेजी का भी ज्ञान होना, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य कैंप लगवाना, ग्रामीण महिलाओं को अलग अलग प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर देना,असहाय एवं आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मदद करना, बच्चों की प्रतिभा को निखारना आदि.
दीप नेगी का कहना है कि आज सोच संस्था से हजारों लोग जुड़े हैं जो अलग अलग रुप से सहयोग करते हैं . इसमें शिक्षक, आई
टी, डाक्टर, वकील, एकाउंटेंट, अभिनेता, लेखक, गायक, कवि, होटल एवं हैल्थकेयर, आदि सभी प्रकार के पेशेवर लोग जुड़े हैं जो कि समय समय पर बैठक कर अपनी राय रखते हैं और प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करते हैं. उनका कहना है कि अन्य लोग भी इससे जुड़े और समाज में खुशियाँ बांटने में हमारी मदद करें एवं मार्गदर्शन करें .
हाल ही में सोच संस्था द्वारा उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए 4 माह का निशुल्क अंग्रेजी बोलने का आनलाईन कोर्स करवाया गया इसमें पौड़ी की रहने वाली मैडम तानिया नें बच्चों की आनलाईन क्लास ली जिसमें बच्चों नें बहुत कुछ सीखा और अंत में बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए.
इसके अलावा दुरस्थ क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई एवं कढ़ाई का निशुल्क प्रशिक्षण संस्था द्वारा दिया गया.
ये दोनों प्रोग्राम काफी सफल रहे.
इसके अलावा करोना काल में संस्था द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, एवं गरीबों को निशुल्क राशन वितरित की गई.
दीप नेगी कहते हैं कि कुछ साल पूर्व पहाड़ की पहली म्यूजिकल डाल – जुन्याली को भी लांच किया जो कि पहाडों में बहुत पसंद की जा रही है .
सोच संस्था का पता
SOCH organization ( social organization for connecting happiness)
Reg no – 53/2017-2018
Mathurawala Road
Dandi
Dehradun ( UK)
Mob 7300758707
8272801370
अन्य खबरो को देखने के लिए हमारे चैनल युटयुब पर जाऐ https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg