Uncategorized

डांग ऐंठना व्यापार सभा व्यापारी और स्थानीय अतिक्रमण के खिलाफ रोष उपजिलाधिकारी से मिले

आज दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को वार्ड नंबर 12 ,डांग ऐंठना व्यापार सभा के सारे व्यापारी और स्थानीय लोग बड़ी तादात में अपनी मांग ले कर उपजिलाधिकारी के पास पहुंचे उन्होंने डांग ऐंठना छेत्र में बढ़ते बाहरी लोगो के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और भवन निर्माण के संबंध में अपना रोष प्रकट करा उपजिलाधिकारी के अपने कार्यालय में न होने के कारण सभी लोग उनके कार्य स्थल स्वीत पर पूरी भीड़ के साथ पहुंचे और वहां उनके पास अपनी मांग पत्र दिया लोगो के इस भीड़ और उनके आक्रोश को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने उनकी बात सुनी और निरक्षण कर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
लोगो के द्वारा इसपर तुरंत कार्यवाही करके निपटाने लिए सरकार को चैताया और कहा अगर इसका हल नहीं निकला तो यह बड़े आंदोलन का रूप ले लेगा।
ज्ञापन पत्र देने में डांग ऐंठना व्यापार सभा के सभी पद अधिकारी , व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे इसमें व्यापार सभा अध्यक्ष सौरभ पांडे, सचिव पंकज घिंड्याल, कोषाध्यक्ष बिष्ट जी, मीडिया प्रभारी डोभाल जी, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह धनाई, पूर्व कोषाध्यक्ष लक्षमण रावत, अनुप बिष्ट, मनमोहन पंवार,दुर्गेश काला, मनमोहन नेगी, कैलाश रावत, जगमोहन गुसाई, जोशी जी, चौहान जी,दीपक पंवार,सुदीप रावत,मियां जी, कंडारी जी,जोशी जी, निखिल धनाई,जयपाल बिष्ट, रावत जी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *