कुमाऊं सांस्कृतिक मंडल रजि, जनता कालौनी , फरीदाबाद ( हरियाणा ) के मंदिर परिसर में देश के प्रथम चीफ़ ऑफ़ डिफेंस सर्विसेज स्वर्गीय श्री जनरल बिपिन रावत , उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य सभी शहीद भारतीय सेना अधिकारियों को ८ दिसंबर २०२१ को हुए हवाई दुर्घटना में देश पर जान न्यौछावर करने पर कुमाऊं सांस्कृतिक मंडल रजि. कार्यकारिणी द्वारा सभी शहीदों की आत्मा की शांति हेतु उत्तराखंड के पंडितों द्वारा मन्त्रों सहित शान्ति पाठ कराया गया तत्पश्चात वहां उपस्थित जनसमूह द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।