लैंसडाउन विधानसभा में नैनीडांडा ब्लॉक के अपोला क्षेत्र के रहने वाले नीरज पन्त गॉंव से पढ़ाई करके रोजगार की तलाश में देहरादून चले गए। वहां बैंक में नौकरी करके अपना जीवन बिता रहे थे मन नही लगा तो नौकरी छोड़ प्रोपेर्टी का कार्य शुरू किया।
आज देहरादून हो में नीरज पन्त एक जाना माना चेहरा है और पहाड़ के लिए कई सामाजिक कार्य कर चुके है। हाल में उन्होंने दीवा मंदिर बनवाने के लिए 2 लाख रुपये दिए और बुंगी मंदिर निर्माण में भी अपना योगदान दिया। कोरोना काल मे पूरी विधानसभा में इन्होंने गॉंव गॉंव जाकर जरूरत की दवाई बाटी।फिलाल इन्होंने अपनी दावेदारी पेश करके वर्तमान विधायक दलीप रावत की चिंता बड़ा दी है।