पौडी

कारगिल शहीद धर्म सिंह रा.इ.का. कल्जीखाल में “स्टैन्डर्ड क्वीज एक्टीविटी” का आयोजन

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल वरिष्‍ठ पत्रकार

आज दिनांक 20-12-2023 को का श धर्म सिंह रा इ कालेज कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड (BSI) के अन्तर्गत विधालय में गठित मानक क्लब के 24 छात्र एवं छात्राओं के मध्य स्टैण्डर्ड क्वीज एक्टीविटी का आयोजन किया गया | इसमें मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह पटवाल ( समाजसेवी) , श्री विमल डोभाल (प्रधानाचार्य) एवं विधालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं नें अहम भूमिका निभाई |

मुख्‍य अतिथि विक्रम सिंह पटवाल एंव श्री विमल डोभाल

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया ।  मेंटर शिक्षक श्री श्रवण रावत प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया | क्वीज प्रश्नोत्तरी के मूल्यांकन कर्ता श्री राजेश कुमार प्रवक्ता राजनीति विज्ञान व श्री रविन्द्र सिंह रावत स. अ. रहे |
मेंटर शिक्षक श्री श्रवण रावत द्वारा विधालय में स्टैण्डर्ड क्लब खोलने का उद्देश्य , BIS की स्थापना, स्टैण्डर्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया गया |
प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल द्वारा मानक स्थापित करने में क्या क्या मुख्य बातें ध्यान में रखी जाती हैं एवं बाजार में बिक रहे नकली सामान से सावधान रहने संबंधित जानकारी दी |


मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह पटवाल द्वारा BIS द्वारा विधालय में स्टैण्डर्ड क्लब खोले जाने पर BIS को धन्यवाद दिया और छात्र एवं छात्राओं के लिए अच्छी व्यवस्था करने व अच्छे आयोजन करने हेतु बधाई दी गई और बच्चों से आगे भी स्वच्छ प्रतिस्पर्धा करने की अपील की |
क्वीज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों में अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई दी जिस कारण प्रतियोगिता में तृतीय आने वाले बच्चों में 5 बच्चे समान अंक लाए जिस कारण निर्णायक मंडल को पुरुष्कार राशि सभी में बराबर बांटनी पडी़


स्टैण्डर्ड क्लब से जुड़े सभी बच्चों को पुरुष्कार स्वरूप पैन व कापी वितरित किया गया एवं बच्चों को सुक्ष्म जलपान भी कराया गया|
इस प्रतियोगिता में बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरुष्कार वितरित किये गए जो कि निम्न रहे –

मुख्‍य अतिथि विक्रम पटवाल द्वारा पुरस्‍कार वितरण

प्रथम _ आशीष कक्षा 10 _ 1000₹
द्वितीय कु वंदना कक्षा 9 _ 500₹
तृतीय अनिरुद्ध डबराल कक्षा 9 _ 100₹
ज्योति रावत कक्षा 11_ 100₹
विनील बिष्ट कक्षा 11 _ 100₹
अनुज सिंह कक्षा 11_100₹
कु प्रीति कक्षा 11_100₹
सांत्वना पुरुष्कार
दृष्टि पटवाल कक्षा 9 _ 125₹
अखिल पटवाल कक्षा 9_125₹


प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल, मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह पटवाल, श्री ओ पी चौधरी, श्री सुदामा प्रसाद चौधरी, श्री रविन्द्र रावत, श्री मंदीप, श्रीमती पूजा, श्रीमती शीखा, श्रीमती सोनम, श्री राजेश, श्री माल चन्द, श्री शंभू, श्री श्रवण रावत, श्री शील कुमार आदि उपस्थित रहे |

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को देखे

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1

 

Related Posts