धुमाकोट के पास देवलदर मे निजि कार पलटी 90 मीटर खाई मे गिरी
Report Mahipal Rawat Dhumakot puri
आज 4 बजे सांय धुमाकोट के पास देवलधर के नीजि वाहन डी एल 11 सी सी 4264 जो दिल्ली से देवलधर जा रही थी विपरीत देशा मे आ रही वाहन को पास देने के चक्कर मे चालक संतुलन खो गया और कार 90 मीटर खडडे मे गिर गई जिसमे पांच लोग सवार थे वह धायल हो गए जिनके नाम इस प्रकार है अजयपाल पुत्र होशियार सिंह उम्र 52 दाया हाथ फैक्चर एंव गंभीर रुप से कट देवलधर निसासी है , विद्या देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 68 दाया पैर फैक्चर एंव गंभीर धायल, अनीता रावत पत्नी अजय पाल 43 हल्की चोटेे, अंकित रावत पुत्र अजयपाल 24 साल हल्की चोटे , कुमारी अदिति रावत पुत्री अजयपाल 18 साल हल्की चोटे सभी को रामनगर भेज दिया गया है
अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल को देख युटयुब परhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg