बड़ी खबर- उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,,उनकी पत्नी पूर्व मंत्री,,बेटे,बहू सहित 14 अन्य लोगों मे कोरोना की पुष्टि,,,
सत्यपाल नेगी/पहाड़ो की आवाज
राज्य मे पहला ऐसा मामला सामने आया जहाँ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व पूरा परिवार तथा स्टाफ के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले
आपको बता दे कि कल महाराज की पन्ती अमृता रावत पॉजिटीव पाई गई थी उन्हें एम्स मे भर्ती कर दिया था,, आज उनके सम्पर्क मे आये सभी लोगों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। उनके एक बेटे व स्टाफ के कुछ लोगों की जांच मे असमंजस्य रहने से दूबारा से सेम्पल लेकर जांच के लिए लेब भेजा गया है।
उत्तराखण्ड मे अब ऊँ सभी की खोज जारी होने लगी है जहाँ जहाँ मंत्री महाराज गये ओर जो लोग उनके सम्पर्क मे थे,,, यहाँ तक कि मंत्री मण्डल मे भी भूचाल मंच गया है।
सतपाल महाराज व पत्नी बेटे बहू को एम्स मे भर्ती किया गया है।‰