उत्तराखण्ड मे कोरोना पॉजिटिवो की संख्या लगातार बढ़ने से लोगों मे चिंता
सत्यपाल नेगी/पहाड़ो की आवाज
उत्तराखण्ड मे लगातार कोरोना सैम्पलों की जांच मे बढोतरी होने से आम लोगों मे चिंता बढ़ने लगी है।
फोटो
पिछले 3 दिनों से जिस प्रकार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है,उससे लगता है अब राज्य के अन्य जिलो मे भी केस बढ़ सकते है।
आज देहरादून3 मसूरी से 1,,,वही उधमसिह नगर मे 2 पॉजिटिव मामले सामने आये है,,अब राज्य मे आंकड़ा 88 तक पहुच गया है
अब आम लोगों मे एक चिंता दिखने लगी है,कि जैसे-जैसे प्रवासी लोग वापस आ रहे है वैसे ही मामले तेजी से बढ़ने लगे है,,इसका मुख्य कारण कि सोसियल डिस्टेंस का सही से पालन नही होते दिख रहा है।
स्वस्थ्य विभाग व राज्य सरकार के सामने बड़ी चुनोती का समय आने लगा है,,,तेजी से बढ़ते आकड़ो का असर अब पर्वतीय जिलो तक ना फैले,,इसकी चिंता आम लोगों को सताने लगी है।