कोरोना के दानवीर: गौचर से श्रीमती देवकीभंडारी जी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दान की 10 लाख रुपये की धनराशि
कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर गौचर की श्रीमती देवकी भंडारी जी ने अपने जीवन में कमाई गयी संचित की गई धनराशि की एक-एक पाई को प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 लाख रुपये की आर्थिक सहयोग राशि के रूप में समर्पित की है…..समाज में श्रीमती देवकी भंडारी जी जैसे दानवीर अन्य लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत हैं…. गौचर नगरपालिका के सभासद अनिल नेगी एवं देवेंद्र नेगी ने कहा है कि उन्हें अपनी बड़ी बहिन की इस दानवीरता पर बहुत गर्व…जिन्होंने संकट के समय में अपनी जीवन पूँजी राष्ट्र को समर्पित कर दी….ऐसी महान दानवीर महिला को हम भी सादर नमन करते है….