बाबा केदार की उत्सव डोली उखीमठ से रवाना हुई,केदार धाम के लिए
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
भगवान केदार नाथ पंचमुखी उत्सव डोली आज अपने शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ से केदार धाम के लिए रवाना हो गई।
आपको बता दे कि इस बार कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है ऐसे मे संक्रमण रोकने के लिए लोग घरो मे है,,, इसी को मध्य नजर रखते हुई,, भीड़ पर भी पूर्ण पावंदी है।।
केदारनाथ की डोली पहली बार वाहन से रवाना की गई,, मात्र पुजारी व प्रशासन के के अधिकारी ही डोली के साथ है। केदार डोली 28 को धाम पहुचेगी,,29 अप्रैल प्रातः 6:10 पर पूजा अर्चना के साथ केदार बाबा के कपाट खोले जायेगे, इसबार कपाट सादगी के साथ खोले जायेगे ,,मुख्य पुजारी व वेद पाठी के अलावा किसी को जाने की अनुमति नही होगी केदारधाम मे।