उत्तराखण्ड सरकार की कमी रुद्रप्रयाग मे संतरो अच्छी फसल पर 7 रु किलो बचने पर मजबूर


रुद्रप्रयाग के दूरस्त गाँवो औरिग, आदि मे आजकल संतरो की अच्छी पैदावार तो है,,मगर सरकारी विभागो के किसान से लूट भाव यानि 7 रु/किलो की लूट से सभी मजबूर है ।जबकि बाजार भाव 50 से 70 रु / किलो चल रहा है । तो ऐसे मैं किसान किस पर भरोसा करे।? जब किसानों को मूल लागत,परिश्रम का फल भी ना दिया जा रहा हो,,,उत्तराखण्ड मे ,,,,,, किसानों के सन्तरे पेड़ो पर ही बर्वाद हो रहे है ।
ऐसे मे किसान क्यो मेहनत करेगा-? ओर किसानों को उचित दाम कोन दिलाएगा,,,, यह बड़ा सवाल खड़ा करता है, रुद्रप्रयाग जिले पर,???
नरेंद्र सिह कंडारी/ रुद्रप्रयाग
————————–