INDvsNZ, World Cup 2019: विराट ने कहा- मैं भी खतरनाक गेंदबाज हूं, अगर पिच पर…
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2019) में पहला सेमीफाइनल खेलने को तैयार हैं. यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर मंगलवार को खेला जाना है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच से एक दिन पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान सभी सवालों के विस्तार से जवाब दिए. लेकिन जब उनसे टीम की गेंदबाजी के बारे में सवाल किए गए तो उनका जवाब थोड़ा हैरान करने वाला था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या टीम इंडिया अब तक पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है. क्या सेमीफाइनल में प्लान बदलने का इरादा है? क्या दोनों रिस्ट स्पिनरों की वापसी होगी? विराट ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘यह संभव है, लेकिन इस बारे में कोई भी फैसला टीम के संतुलन को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. बैटिंग में गहराई के लिहाज से हमने पांच गेंदबाज खिलाए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग में गहराई जरूरी है.’