पौडी

एक बार फिर बने जरूरतमंदों के सहारे,माताश्री मंगला जी और भोले जी महाराज

Reporting-     Jagmohan Dangi, Pauri
एक बार फिर बने जरूरतमंदों के सहारे,
 माताश्री मंगला जी और भोले जी महाराज हमारे।।।
आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से हो रही संक्रामक बीमारी कोविड़- 19 से जूझ रहा है और उसके कारण पूरे भारतवर्ष में 22 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है जिसके कारण दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कई  परिवारों  की आजीविका पर उसका सीधा असर पड़ा है और कई ध्याड़ी मजदूरी करने वाले लोगों का रोजगार छिन गया है तब  हंस कल्चरल सेंटर एवं द हंस फाऊंडेशन के संस्थापक करुणामई माताश्री मंगला जी व हृदय सम्राट श्री भोले जी महाराज ने पौड़ी जिले के दूरस्थ विकासखंड व अपने पैतृक
    क्षेत्र के लोगों की वेदना सुनी है पोखड़ा महोत्सव समिति के अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत के पूर्व प्रमुख श्री सुरेंद्र सिंह रावत जी ने जब उनको अवगत कराया तो उन्होंने उनके निवेदन को सुनते हुए कई परिवारों हेतु जरूरी खाद्य सामग्री मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं। जिससे जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है और कई मजदूर जो लॉकडाउन के कारण विकासखंड के कई गावों के अंदर बिना ध्याड़ी मजदूरी के कारण रुके पड़े हैं उन तक भी जरूरी सामग्री पोखड़ा महोत्सव समिति के स्वयंसेवकों के माध्यम से पहुंचाने का काम किया जा रहा है परम पूज्य माताश्री मंगला जी और श्री भोले जी महाराज के द्वारा उक्त अभियान को ऑपरेशन नमस्ते का नाम दिया गया है। जिसमें डिजिटल ट्रांजैक्शन व सोशल डिस्टेंस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है जरूरतमंद लोगों की सूची महोत्सव समिति के स्वयंसेवकों के साथ-साथ ग्राम प्रधान व सरकार के विभिन्न विभागों के फील्ड कर्मचारी अधिकारियों के माध्यम से भी ली जा रही है और सभी से निवेदन किया गया है कि वह वर्तमान स्थिति को देखते हुए करुणामई माता श्री मंगला जी वह हृदय सम्राट श्री भोले जी महाराज की भावनाओं को समझते हुए  सामाजिक सरोकारों एवं अंतिम व्यक्ति की जरूरतों का ध्यान रखें जहां तक कोई नहीं पहुंच पा रहा हो
वहां तक ऑपरेशन नमस्ते के माध्यम से हमारे स्वयंसेवक पहुंचे यही समाज की सच्ची सेवा व मां भारती की सच्ची सेवा समझी जाएगी व करुणामई माता श्री मंगला जी व हृदय सम्राट श्री भोले जी महाराज की भावनाओं और विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।  हम प्रणामी माता श्री मंगला जी व हृदय सम्राट श्री भोले जी महाराज को कोटि-कोटि नमन व धन्यवाद करते हैं मां की दीवा भगवती से  उनकी  दीर्घायु की कामना करते हैं एवं पोखड़ा महोत्सव समिति के अध्यक्ष व समिति के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं हर जरूरतमंद परिवार तक सामग्री पहुंचाने का बेड़ा अपने जिम्मे लिया है।
जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं,
वह हृदय नहीं वह पत्थर है जिसमें अपने गांव क्षेत्र का प्यार नहीं।।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *