रिखणीखाल सम्मेलन कोटद्वार मे आयोजित मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक श्री महन्त दिलीप सिंह रावत जी पहूंचे।
रिपोर्ट प्रभु पाल सिंह रावत
आज प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन कोटद्वार आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक श्री महन्त दिलीप सिंह रावत जी, कार्यक्रम संयोजक अमित नेगी जी, और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ख्यात सिंह चौहान जी(साहित्यकार), बिशिष्ट अतिथि श्री दिनेश बलोधी जी, ब्लॉक प्रमुख श्री मनोहर देवरानी जी, आदरणीय श्री राजेन्द्र रावत जी, श्री मनोज रावत जी…..आदि उपस्थित समस्त रिखणीखाल क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहने वालों को सम्मानित किया गया और रँगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी वक्ताओं द्वारा रिखणीखाल से सम्बंधित अनेंको विषयों पर अपनी-अपनी बात रखी गई, और गढ़वाली भोज का आनन्द लिया गया और साथ में समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा अपना-अपना योगदान और सहयोग दिया गया, मैं समस्त रिखणीखाल कोटद्वारवासियों का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ कि आप सभी इतनी संख्या में आकर अपने क्षेत्र की एकजुटता की पहचान दी और अपने रिखणीखाल के लिए एकत्रित हुए और भविष्य में भी एकत्रित होंगे ऐसी उम्मीद और आशा करता हूँ…
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए