Uncategorized

सरकार की गाइडलाइन भी फेल बेधड़क से बिक रही प्लास्टिक की डिब्बे थैलियां मुख्य हर की पैड़ी क्षेत्र में, दर्जनों दो पहिया वाहन अंदर खडे है

हर की पैड़ी क्षेत्र पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है यहां पर कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान काफी बाहर लगाकर के अतिक्रमण किया गया है और वही कई बार यात्रियों से बदसलूकी भी की जाती है और सामने भी पुलिस भी कुछ  कार्रवाई नहीं करती हैं पुलिस के सामने नो पार्किंग जोन क्षेत्र में दर्जनों दुपहिया वाहन खडे है फिर भी हर की पौड़ी पुलिस वाले कुछ नही कहते वहीं दूसरी और जब ब पत्रकार द्वारा खबर जुटाई गई दुकानदारों द्वारा पत्रकार को भी अलग तरीके से गुमराह किया गया खुद उनकी दुकान है इतनी बाहर लगी भी है प्लास्टिक बैन होने के बावजूद प्लास्टिक बेचा जा रहा है सिंगल ही प्लास्टिक के कई नियम बंद हो चुके हैं उसके बावजूद प्लास्टिक की केन मुख्य घाटों पर बेची जा रही है पुलिस के नियम भी लागू नहीं हो पा रहे हैं कहा जा रहा है कि कई गाड़ियां आसपास के दुकानदारों की है पर नियम से पर यात्रियों के लिए बने हैं।

हर की पेडी हरिद्वार में मुख्य क्षेत्र पर दुकान के बाहर मुख्य क्षेत्र में ज्यादा सामान लगा कर के किया जा रहा अतिक्रमण वहीं दूसरी और प्लास्टिक बैन होने के बावजूद भी यूज किया जा रहा है सिंगल उस प्लास्टिक बेचा जा रहा है प्लास्टिक की बेंड होने क्‍या यात्रीयों के लिए नियम है जो दुकानदार है वह बेच रहे उनके लिए अलग नियम क्‍यों है । सरकार इस पर संज्ञान ले

 

 

 

 

 

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *