रुद्रप्रयाग जिले की अगस्त्यमुनि ब्लाक के सारी-ग्वाड़ मे भारी बारिश के चलते एक महिला गधेरे मे बही
ब्रेकिंग न्यूज—-
रुद्रप्रयाग जिले की अगस्त्यमुनि ब्लाक के सारी-ग्वाड़ मे भारी बारिश के चलते एक महिला गधेरे मे बही
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
3 बजे शाम अचानक हो रही भारी बारिश के कारण (रावल गधेरा) ककोड़ाखाल गधेरे मे आये उफान से पास मे ही काम कर रही महिला जशोदा देवी पत्नी राजेंद्र सिह बह गई,, क्योकि गधेरे मे आस पास रोड का मलवा भी आ गया ,महिला का अभी तक पता नही चल पाया,,, गाँव वाले महिला की खोज मे लगे है,,,, भारी बारिश व आकाशीय बिजली भी जोरो से कड़क रही है कही इलाको मे । महिला की उम्र 35 वर्ष है।
महिला गरीब थी ओर उसके 2 छोटे बच्चे है ,बहुत दुखद प्रशासन अभी अभी मोके पर पहूंचा है।


