R.T.O कर्णप्रयाग द्वारा कि गयी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
जनपद चमोली के अंतर्गत नंदा नगर घाट रोड पर अवैध तरीके से चल रहे ट्रैक्टर पर कर्णप्रयाग आईटीओ द्वारा ट्रैक्टर को सीज किया गया ट्रैक्टर किसानी के कार्यो हेतु उपयोग किया जाना था परंतु UP नम्बर का ट्रैक्टर व्यवसायिक कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा इसका रजिस्ट्रेशन भी एग्रीकल्चर उपयोग के लिए किया गया था यह अवैध तरीके से चल रहा था इसकी सूचना स्थानीय व्यक्तियों द्वारा दी गई शिकायत का सज्ञान त्वरित लिया गया R.T.O कर्णप्रयाग द्वारा अवगत करवाया गया है कि किसानी के लिए उपयोग आने जाने वाले ट्रैक्टरों से व्यवसायिक कार्य नहीं किया जा सकता है जिनके द्वारा इस प्रकार कार्य किया जाता उन पर परिवाहन नियमों के तह कारवाई की जाएगी जिस ट्रैक्टर को नन्दानगर घाट रोड से पकड़ा गया उसके काग़ज़ों कि जाँच कि गयी जिसमें गड़बड़ी पाई गई नियमों के तह चालान किया गया है और गाड़ी ट्रॉली के साथ सीज गई है!
पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे
- youtube- https://www.youtube.com/@VOICEOFMOUNTAINS
- पेज https://www.facebook.com/VOICEOFMOUNTAINSNews
- whatsup https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1
- Email –jagjigyasu@gmail.com 885197961





