रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग- संजय सजवाण जी का पैतृक घाट तिलवाड़ा में पुरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम विधाई दी गई

रिपोर्ट गंभीर बिष्‍ट रुद्रप्रयाग

सतेराखाल क्षेत्र के सिली (सतेरा) गांव के संजय सजवाण जो कि SSB में ASI उपनिरीक्षक संचार थे और वर्तमान में सिलीगुड़ी में तैनात थे। जिनका असमय निधन हो गया है,अंतिम संस्कार आज सुबह पैतृक घाट तिलवाड़ा में पुरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम विधाई दी गई । अंतिम विदाई मे क्षेत्र से शासन प्रशासन एंव क्षै9ीय जनता ने अंतिम विधाई दी।
संजय सजवाण जी 13वर्षों तक देश की सेवा में एक कर्तव्यनिष्ठ सैनिक के रूप में उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।

Related Posts