प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर- इंजीनियर दिवस के उपलक्ष में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती मनाई गई।

आज दिनांक 15 सितम्बर 2025 को प्रौद्योगिकी संस्थान, गोपेश्वर में इंजीनियर दिवस के उपलक्ष में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल ने भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर मालार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर निदेशक महोदय ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी एक प्रसिद्ध भारतीय इंजीनियर वैज्ञानिक और राजनेता थे उनके जन्मदिन को भारत में इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्हें भारत सरकार ने 1955 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया था। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के अंत में एक क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के विभिन्न शाखाओं के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें से क्विज प्रतियोगिता में विजयी 40 छात्र-छात्राओं को संस्थान के निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के डीन अकादमिक श्री हेमंत चौहान, डीन रिसर्च डॉ अरविंद गोस्वामी, उपकुलसचिव डॉ अरुण उनियाल एवं विभागाध्यक्ष डॉ अजैब सिंह, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री अरविंद कुमार, श्री वरुण प्रभाकर, फैकल्टी श्रीमती मीनू खनका, श्री प्रदीप चंद्र, श्री प्रवेश गैरोला, श्रीमती आकांशा चौधरी, श्री सूरज चाँद इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की फैकल्टी श्रीमती मोनिका बर्तवाल द्वारा किया गया।