मै चुनाव हारी हूं, जीत का प्रमाण पत्र वापस ले।

चम्पावत, साहब मै चुनाव नही जीती हूं मेरा जीत का प्रमाण पत्र वापस ले।
उत्तराखण्ड मे हुए त्रिस्तरीय चुनाव मतगणना खत्म होने के बाद चंपावत मे रिटर्निग आफिसर के सामने आई इस अपील ने हर किसी को हैरान कर दिया।
ग्राम प्रधान पद पर जीत का प्रमाण पत्र हासिल करने वाली प्रत्याशी का दवा है कि वह हारी है और उसे गलती से जीता घोषित किया गया है। मामले मे प्रत्याशी की आपत्ति को स्वीकार कर दिया गया है।
मामल पंचायत चुनाव मे चंंपावत के समीमांत तरकुली ग्राम प्रधान का है प्रधान प्रत्याशी काजल बिष्ट का कहन है कि चुनाव मे उन्हे जीत का प्रमाण पर मिल गया जबकी वह हार गई थी । काजल बिष्ट का कहना है 31 जुलाई को मतगणना के दिन मतो की गिनती के दौरान ती बार काउंटिगं हुई इसमे वह अपने प्रतिद्वंद्वी से तीन मतो से हार गई । उसके बाद वह वहां से निकल गई बाद मे किसी ने फोन करके उसे वापस आकर अपना प्रमाण पत्र लेने की बात कही की लाउस्पीकर पर उसका नाम पुकारा जा रहा है बार बार। वह वापस लोटी तो हैरान थी की वह कैसे जीत गई।
काजल बिष्ट ने कहा उसने नैतिकता के आधार पर प्रमाण पत्र लेने से मना कर दिया। इसे कहते है सच्चाई मनवता की मिशाल।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।