गोपेश्वर- महात्मा गाँधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित।
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
आज 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गाँधी जी की 155 वीं एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वीं के अवसर पर वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान गोपेश्वर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल जी, कुलसचिव श्री संदीप कंडवाल जी, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री ओमवीर सैनी जी एवं श्री अभिषेक अग्रवाल जी द्वारा महात्मा गाँधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा मे मालायर्पण किया गया। जिसमें संस्थान के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं के द्वारा महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। संस्थान के निदेशक डॉ.अमित अग्रवाल जी द्वारा संस्थान के समस्त शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनायें प्रेषित की एवं उनके द्वारा देश की आज़ादी के लिए दिए गए विभिन्न योगदानो से भी अवगत कराया। कार्यक्रम मे कु0 मुस्कान खत्री के द्वारा राम धुन (रघुपति राघव राजा राम) गाई गई। अंत मे सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कुलसचिव श्री संदीप कंडवाल जी, कार्यक्रम की संयोजिका कु0 आकांशा चौधरी, अन्य सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611