पौडी

रिखणीखाल-चिमना टंडियू ट्रॉफी वितरण को लेकर विवाद,उत्तराखंड क्रांति दल ने जताई नाराज़गी!

रिपोर्ट  प्रवीन बिष्‍ट रिखणीखाल

रिखणीखाल/चिमना टंडियू —
चिमना टंडियू प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के बाद ट्रॉफी वितरण के दौरान एक नया विवाद सामने आया है। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा भेंट की गई ट्रॉफी पर से जानबूझकर भेंटकर्ता उत्तराखंड क्रांति दल का नाम हटाया गया, जिससे राजनीतिक पक्षपात उजागर होता है।

उत्तराखंड क्रांति दल के अनुसार, टूर्नामेंट के लिए दी गई ट्रॉफी उनकी टीम द्वारा भेंट स्वरूप प्रदान की गई थी। आयोजन से पूर्व यह स्पष्ट सहमति बनी थी कि ट्रॉफी पर भेंटकर्ता के नाम के साथ में पार्टी का नाम अंकित रहेगा। समिति के सदस्यों ने भी इस पर सहमति व्यक्त की थी।

हालांकि, फाइनल मैच के बाद जब ट्रॉफी वितरण किया गया, उस समय ट्रॉफी पर लगे भेंटकर्ता के नाम को स्टीकर लगाकर ढक दिया गया। यूकेडी का आरोप है कि यह कदम जानबूझकर उठाया गया, क्योंकि फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक श्री दिलीप रावत के प्रतिनिधी और उनकी टीम उपस्थित थी।

यूकेडी नेताओं का कहना है कि राजनीतिक संकीर्णता के कारण यह स्थिति उत्पन्न की गई, ताकि एक भाजपा नेता उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा दी गई ट्रॉफी का वितरण न करे। पार्टी ने इसे खेल भावना के विरुद्ध और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है।

उत्तराखंड क्रांति दल ने इस पूरे प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि खेल आयोजनों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। वहीं, आयोजन समिति या भाजपा की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय स्तर पर राजनीतिक व सामाजिक हलकों में इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

आप सभी को अंंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं।

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे एंव अपने क्षेत्र की खबरो को हमे मेल द्वारा या व्‍हाटअप द्वारा भेजे

Related Posts