चमोली

वन विभाग चमोली की सुखद पहल से ग्रामीणों को दी भालू से बचने जानकारी

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित

ग्राम पंचायत नोना बनाला बद्रीनाथ वान प्रभार रेंज चमोली व अलकनंदा रेंज नंदानगर के कर्मचारियों द्वारा अवेयरनेस की जानकारी दी गई भालू के आतंक से पहाड़ में लोक परेशान है क्षेत्र में भालू के आतंक से ग्रामीणों की शिकायत पर गाँव में अवेयरनेस अभियान चलाया गया जिसमें की पंचायत में झाड़ियां को काटने के लिए और आसपास कूड़ा कचरा ना फैलाए बताय गया है और ग्रामीण महिलाओं को अकेले जंगल जाने के लिए मना किया गया है रात्रि में ज्यादा आवागमन ना करें इसकी जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीणों को बचाव हेतु पटाखे व क्षेत्र में लगातार कर्मचारियों की गश्त को बढ़ाया जाएगा इस प्रकार की जानकारी दी गई इस बीच चमोली रेंज अधिकारी द्वारा वअलकनंदा रेंज अधिकारी द्वारा अपने कर्मचारियों को क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की हिदायत दी गई है इस मौके पर ग्राम प्रधान हरिप्रसाद पुरोहित व समाजसेवी भगवती नौटियाल अन्य ग्रामीण मौजूद रहे!

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे

Related Posts