पौडी

जनता इण्टर कालेज कमलपुर संगलाकोटी में धूमधाम से मनाया गया लोक संस्कृति दिवस

स्व० इन्द्रमणी बडोनी जी(उत्तराखण्ड के गांधी व उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के अग्रदूत ) की 100वीं वर्षगांठ के सुअवसर ज०इ०काॅ०कमलपुर संगलाकोटी में मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाॅक प्रमुख पोखड़ा श्री संजय सिंह गुसाईं जी , आनन्द वर्षा पहाड़ी कोटेज पोखरखाल (देवराज खाल ) के संस्थापक श्री विजय भूषण बडोनी व श्रीमती लता भूषण बड़ोनी जी (पूर्व संगीत अध्यापिका शिक्षा विभाग दिल्ली ) विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री उमेश्वर सिंह रावत जी व सभी सदस्य, एस०एम०सी० की अध्यक्षा श्रीमती सरिता रावत जी व एस एम सी के सदस्य, पी० टी०ए० अध्यक्षा श्रीमती अमृता जी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री व पूर्व सचिव केन्द्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर शुभम रावत तथा स्थानीय महिला मंगल संगलाकोटी बाजार के द्वारा छात्रों को अपना आशीर्वचन दिया गया , छात्रों के द्वारा लोक संस्कृति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया । छात्रों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता ,कवि सम्मेलन व पारम्परिक नृत्य शैली झुमैलो, चौंफला आदि में प्रतिभाग किया गया। साथ ही प्रधानाचार्य श्री संजय रावत जी के द्वारा छात्रों को लोक संस्कृति के पर्व पर विशेष सम्बोधन दिया गया उन्होंने लोक संस्कृति के महत्व को बताते हुए इसको आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित कियाl
कार्यक्रम में महिला मंगलदल संगलाकोटी बाजार द्वारा सुन्दर प्रस्तुति के साथ चौंफला प्रस्तुत किया गया ।
प्रधानाचार्य श्री संजय रावत जी द्वारा महिला मंगलदल संगलाकोटी बाजार की समस्त महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में आनन्द वर्षा रिजार्ट पोखरखाल ( देवराजखाल ) के संस्थापक श्री विजय भूषण बड़ोनी जी एवं श्रीमती लता भूषण बड़ोनी जी के द्वारा भी छात्र – छात्राओं को सम्बोधित किया गया तथा श्रीमती लताभूषण बडोनी ( पूर्व संगीत अध्यापिका शिक्षा विभाग दिल्ली ) द्वारा सुन्दर गढ़वाली गीत प्रस्तुत किये गये ।
श्री भगवान सिंह रावत जी ग्राम माल्ड बड़ा ने भी बीर अमर शहीदों की स्मृति में सुन्दर गढ़वाली गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के दौरान बन विभाग दमदेबल रेंज की समस्त टीम के द्वारा छात्र / छात्राओं एवं क्षेत्र की महिलाओं को जंगली जानबरों से स्वयं के बचाव हेतु सुझाव दिये गये ।
मंच संचालन प्रवक्ता अंग्रेजी श्री किशनसिंह सर्गवान जी एवं सहायक अध्यापक हिन्दी श्री विजयपाल आर्य जी व पी० टी० ए० प्रवक्ता राजनीति विज्ञान श्री सुधीर कोहली जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र / छात्राओं एवं विज्ञान शिक्षकों श्री अनूप कुमार प्रवक्ता रसायन , श्री शैलेश् चन्द्र प्रवक्ता भौतिकी , श्री निहिल मोहन सहायक अध्यापक पी०टी०ए० विज्ञान, श्री विवेक रावत प्रवक्ता पी० टी०ए० गणित को विज्ञान सम्मान एवं श्री सुधीर कुमार प्रवक्ता राजनीति विज्ञान , श्रीमती अनीता एवं श्रीमती ज्योति रावत को संस्कृत सम्मान तथा व्यायाम शिक्षक श्री अनिल सिंह नेगी जी को खेल सम्मान से सम्मानित किया गया । नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया!

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे

Related Posts