रिखणीखाल मे तीन बकरियों को गुलदार ने बनाया निवाला दो गुलदार पकडने के बाद भी दहशत।
रिपोर्ट मदन लाल शर्मा
बड़े दुःख की बात है कि आज दोपहर दिनांक 08/09/024 रिखणीखाल ब्लॉक के गाँव मसमोली में श्री उदय भाई जी की दो बकरियों को और ग्राम कंडिया मे श्री सरदार सिंह जी की एक गुलदार अपना निवाला बनाया है आज दिन में 1 बजे यह घटना दो गाँव की है एक ही दिन की है जबकि कल सुबह 6/09/024 गुठेरता गाँव के बच्चे अभिभावक के साथ विद्यालय जा रहे थे तो वहाँ भी गुलदार दिखाई दिया है बच्चों और लोगो के काफी शोर करने के बाद वहाँ से भागा है इसके अलावा भी कई जगह दिखाई दे रहे है पर उसकी खबर लोग ध्यान नही दे रहे है इनता होने के बावजूद भी क्षेत्रीय जनप्रति और उत्तराखंड सरकार चैन की नींद सो रही है लगता है क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की शोर और मांग करने की विल पावर खत्म हो चुकी है या इन लोगो ने जनता को पार्टीयो के तौर पर राजनीतितुष्टिकरण करते हुए रिखणीखाल ब्लॉक की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है, जब सरकार ने गुलदारो पेपर मे शूट करने आदेश दिया है तो शूट क्यो नही किया जा रहा है?? जब विभाग के कर्मचारी पिंजरा लगाए हुए है तो लगता है गुलदार आम चुनाव के प्रचार के लिए फ्री किये हुए है कही न कही तो रिखणीखाल ब्लॉक की जनता के साथ खेल खेला जा रहा जिस दिन 25/08/024 क्षेत्रीय जनता ने आंदोलन किया उससे एक दिन पहले ही गुलदार पकड़ लिया गया रिखणीखाल दिवस एक दिन पहले गुलदार पकड़ा गया इतनी तीब्र् गति से कार्यवही की गयी है कही ना कही तो रिखणीखाल ब्लॉक जनता की आँखों मे धूल झोंकने का काम किया जा रहा है और रिखणीखाल तहशील दिवस पर रिखणीखाल ब्लॉक मे समस्त क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि और महोदय जिल्ला अधिकारी जी उपस्थित थे उस वक्त भी रिखणीखाल ब्लॉक की जनता के बारे मे कोई कठोर निर्णय नही लिया गया ?? जनता का कहना है कि क्या यह दिवस सिर्फ फोटो खिंचवाने और राजनीति चमकाने के लिए मनाया गया है? जिन परिवारों को हानि पहुंची है उन परिवारों को आज तक शासन प्रशासन की तरफ कोई आर्थिक मदद नही थे पहुंचाई गयी है, जिसमे कि कई लोगो ने अपनी तरफ से पत्र के माध्यम महोदय जिल्ला अधिकारी से नुकसान की मुआबजे की मांग भी की हुई है अब समस्त रिखणीखाल ब्लॉक के बाहर रहने वाली जनता के परिवार वालो का मन बन गया है जो भी लोग गढ़वाल से बाहर है सब रिखणीखाल चलो और एक बड़ा जन आंदोलन करने की अवश्यकता है, जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव पार्टियों समस्त क्षेत्र उम्मीदवारों को भुगतना पड़ेगा!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611