कल्जीखाल ब्लाक में 27 अगस्त को 87 ग्राम पंचायत में केवल 7 प्रधान ही शपथ ग्रहण करेंगे।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
त्रिस्तरीय चुनाव खत्म हुए महिना होने वाला है और अब शपथ ग्रहण की तैयारीयां जोरो पर चल रही है परंतु अभी तक प्रधानो ने अपना गांव मे सदस्य पुर्ण नही किए है यह एक विकास खण्ड की बात नही कही विकास खण्ड से सुनने मे आ रहा है वही कल्जीखाल ब्लाक में कल 87 ग्राम पंचायत में केवल 7 प्रधान ही शपथ ग्रहण करेंगे। जो कल 27 अगस्त को शपथ लेगे। इस पर प्रवासियों ने चुनावो मे अपनी अहम भूमिका अदा की थी और कई जनप्रतिनिधयों के भाग्य का फैसला किया अब सदस्य तो गांव के रह रहे लोगो को ही बनाना है तो वह अब प्रधानो के लिए परेशानी है शायद यही कारण है की सदस्य ही पुरे नही कर पा रहे कल विकास खण्ड कल्जीखाल मे जो प्रधान अपना सदस्य पुरा कर शपथ ग्रहण कर रहे है उनमे ग्राम प्रधान खरका, लहेडा, खुगशा, बुटली, भटकोटी, डांग, किमोली के ग्राम प्रधान है सभी ग्राम प्रधानो को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाऐं।
सभी ग्राम प्रधानो से आशा है विकास कार्यो की पुरी जानकारी लेकर ग्राम स्तर पर प्रस्ताव पास कर की किस गांव मे क्या क्या योजनाओ लगनी है कार्य करेगे साथ की कृषि बागवानी योजनाओ को समझेगे क्योंकि उत्तराखण्ड के पहाड मे एक ही आय का साधन हो सकता है वह है कृषि और पशुपालन नौकरीयां है नही तो यही एक मात्र पलायन को रोकने और व्यवसाय का साधन हो सकता है। दुसरा अपने दादा परदादाओ की जमीनो को समझे उसे बचाने की भुमिका अदा करे कृषि योजनाऐ बागवानी योजनाओ क्यो लागु नही हो पा रही समझे बिखरी खेती पर तराई की नीतियां है तो कैसे हो उसके लिए चकबंदी ही एकमात्र साधन है 2020 चकबंदी एक्ट है जो ग्राम सभा से पास कर लागु करवाई जा सकती है चकबंदी समझे दुसरो हमारी जमीनो 1950 से गोल खातो मे है यानि हमारी खेती केक एक नही कही सहखातेदार है उसे समझे व्यवक्तिगत करवाने के लिए जागरुकत बने गांव की सोचे और अपने अपने नाम पर करने के लिए एकजुट हो।





