नैनीडांडा- त्रिस्तरीय मे शोभा नाम ने किस्मत को ज्यादा साथ दिया।

महिपाल सिंह रावत
त्रिस्तरीय चुनावो का रिजल्ट आ चुका है प्रत्याशी जो जीत गए वह खुशी मना रहे है जो हार गए वह हार का कारणो पर बैठक कर अगली बार की तेयारी कर हे है राजनीति है हार जीत लगी रहती है । इस बार पुरे उत्तराखण्ड मे यदि आप देखे तो शोभा नाम से काफी महिला प्रत्याशी मैदान मे थी। यदि आप आकलन करे तो ज्यादातर जीत भी गई है । नैनीडांडा के पट्टी गुज्डू की यदि बात करे तो आसपास गांव से ही तीन शोभा ग्राम प्रधान मे खडी थी ओर तीनो जीत भी गई।
जग्दगई वार्ड से शोभा 63 प्रतिशत 168 वोट के साथ दीपा देवी 88 पर जीत दर्ज की। वही ज्युंदाल्यु की शोभा 169 वोट पाकर सुनिता देवी 157 को हराया। तीसरी पडसोली की शोभा 155 वोट से जीती ओर आरती देवी 72 वोट को हराया।
इस बार महिला सीटे काफी है और उत्तराखण्ड मे यदि देखे मातृशक्ति ने ही सालो से संभाला है अब बारी है गांव को केसे विकास और रोजगार की तरफ लेकर जाए ओर पलायन पर रोेक के लिए ग्रामीण योजनाओ की कितनी जानकारी लेकर उस पर धरातल पर काम कर पाऐ।

शोभा रावत वाइफ विनोद सिंह रावत ग्राम प्रधान जग्देई
यह भी संज्ञान रहे की 1950 के बाद से हमारी जमीने हमारे गोलखातो मे है कितनी जमीन हमारे नाम पर है वह तहसीलो मे है पर कौन कौन सी जमीने यह नही है ओर हमारी ही जमीने सहखातेदारो के साथ नाम पर है कोशिश हो सभी को इस पर जानकारी सभी गांव वालो को दी जाए और हमारी जमीने व्यक्तिगत हमारे नाम की पहल की शुरुआत हो।
दुसरी अहम बात कृषि योजनाऐ हो या बागवानी उसके लिए जमीने चक मे चाहिए ऐसी तो योजना पहाड मे चल रही कितनो की जमीने चक मे है। 2020 चकबंदी एक्ट है इस पर गांव मे जानकारी देकर गांव मे जागरुकता जगाई जाए प्रस्ताव बनाया जाए खेती चक मे होगी तो स्वरोजगार हो पाऐगा वर्ना बिखरी जमीने बंजर हो गई आने वाले समय मे हमारे हाथ से जाऐगी।
सभी को हार्दिक शुभकामनाऐ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।