चमोली

चमोली-कांडाई मोटरपुल खतरे कि चपेट में पुल के समीप हुआ भूस्खलन विभाग कि लापरवाही

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

चमोली;  कर्णप्रयाग मे खडगोली कांडाईपुल 20 से अधिक गांव को जोड़ने वाला कांडाई मोटर पुल आया खतरे में निकट मोटर पुल के पिलर के समीप निर्माण कार्य चल रहा था परंतु लगातार हो रही बारिश के कारण पुल कि सुरक्षा दिवाल और पिलर के अंदर 2 मीटर से अधिक गड्ढा बन गया

बताया जा रहा कि उक्त पुल पहले सही था परंतु यहां कुछ समय पहले एक गड्ढे को ठीक कांडाई मोटरपुल के समीप खोदा गया और समय से कार्य नहीं हुआ और गड्ढे का भरान ठीक से नहीं किया और नाली को विलोक किए जाने के कारण जिससे सारा पानी इसी गड्ढे में जाने के कारण जमीन धंसने से 20 से ग्राम पंचायतों को आने जाने के लिए खतरा बना हुआ अत्यधिक आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण स्थानीय जनता का कहना कि पुल के निकट छेड़खानी करना सही नहीं था परन्तु लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की ला परवाही सभी के लिए परेशानी कारण बन गई समय रहते उक्त स्थान पर ठीक से भरान नहीं किया गया तो खतरा अधिक बड जाएगा

Related Posts