देहरादून-कमला लोहानी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति ने केदारनाथ धाम में विगत 23 मई को भोले बाबा के चरणों में हमेशा के लिए लीन होने वाली कमला लोहानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।कमला लोहानी आजादी के योद्धा देवी दत्त तिवारी की बेटी थी। वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेती थी। उत्तराखंड सरकार द्वारा 2016 में जारी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए लागू कुटुंब पेंशन योजना में भी सेनानी परिवार ने स्वेच्छा से शामिल न होकर एक मिसाल कायम की थी।इस अवसर पर संगठन के मुकेश नारायण शर्मा,उपेंद्र बिजलवाण,एस पी डिमरी, सुशील त्यागी,हरीश तिवारी, शिवानी,बीना,नीता,राहुल गुणवंत,केवल नैनवाल,हिमांशु मिश्रा आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रेषक::::सचिव सुशील त्यागी संरक्षक स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति देहरादून
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने