पौडी- जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा कल्जीखाल ब्लॉक में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम
रिपोर्ट विक्रम पटवाल कल्जीखाल
आज कल्जीखाल ब्लॉक में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन कल्जीखाल ब्लॉक परिसर में किया गया
सर्व प्रथम ब्लॉक प्रशासक श्रीमती बीना राणा एवं प्रशासक प्रशासक प्रमुख उत्तराखण्ड श्री महेन्द्र सिंह राणा द्वारा धन्वन्तरि जी की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प चढाकर शिविर का शुभारंभ किया
उसके पश्चात प्रशिक्षक श्री देवेन्द्र कुमार एवं श्रीमती पूनम लखेडा द्वारा सभी ब्लॉक अधिकारी एंव कर्मचारी को योग का एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया
डा.त्रिभुवन बेंजवाल चिकित्साधिकारी द्वारा योग और प्राणायाम की जानकारी दी गई
सभी अधिकारी एंव कर्मचारी बहुत खुश नजर आए एवं आगे भी इसे जारी रखने की बात कही
श्रीमती बीना राणा एवं श्री महेन्द्र सिंह राणा नें अपने संबोधन में योग से लाभ बताए
शिविर में डा. शैलेन्द्र पाण्डेय जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डा. अनीता चौहान वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, डा.अनुज कुमार नोडल अधिकारी, डा.त्रिभुवन बेंजवाल चिकित्साधिकारी, प्रमुख प्रदेश प्रशासक संगठन अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह राणा, कल्जीखाल ब्लॉक प्रशासक श्रीमती बीना राणा, खण्ड विकास अधिकारी श्री गंगा प्रसाद लखेडा, श्री देवेन्द्र कुमार, श्रीमती पूनम लखेडा, अर्जुन पटवाल, मेघराज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कोमल सिंह, पदमेंद्र बिष्ट, मनमोहन नेगी, सुधीर जे ई, विमल कुमार, डा.के वी श्रीवास्तव, डा.शोभा आदि ब्लॉक अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे
मंच संचालित डा. त्रिभुवन बेंजवाल द्वारा किया गया!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने





