केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के प्रवेश द्वार में निर्मित उत्तराखंड राज्य के राज्य के पशु ओर पक्षी का उद्घाटन

रिपोर्टर/लोकेंद्र रावत
एंकर/केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के स्थान मण्डल में केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के प्रवेश द्वार में निर्मित उत्तराखंड राज्य के राज्य पशु कस्तूरी मृग ओर एवं मोनाल पक्षी का उद्घाटन डा० धनंजय मोहन आई एफ एस पी० सी०सी०एफ०(Hoff) उत्तराखण्ड द्वारा किया गया। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के द्वारा आयोजित १ दिवसीय बर्ड वाचिंग कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया तथा श्री रूद्रनाथ यात्रा हेतु केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर की विभागीय वेबसाइट का लोकार्पण किया गया एवं दि० 11/5/2025 को डा० धनंजय मोहन जी( होफ) द्वारा केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के चोपता तुंगनाथ एवं सौखर्क का निरिक्षण ,/ भ्रमण किया गया कार्यक्रम में वन संरक्षक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व गोपेश्वर श्री पंकज कुमार आई एफ एस ,प्रभागिय वनाधिकारी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर तरुण एस आई एफ एस, प्रभागिय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग श्रीमती कल्याणी, प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग चमोली श्री सर्वेश कुमार दुबे,प्रभागिय वनाधिकारी अलकनंदा भूमि एवं संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर प्रियंका सुडली ,उप प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर श्री मोहन सिंह,श्री जुगल किशोर चौहान तथा श्री प्रदीप कुमार गौड़ वन क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर रैंज,श्री अनुराग जुयाल वन क्षेत्राधिकारी पीपलकोटी रैंज एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने