दिपावली पूजन ओर धनतेरस देश ओर प्रदेश व नगरवासियों को शुभकामनाएं- गौरी किन्नर

गोपेश्वर चमोली
रिपोर्टर// लोकेन्द्र रावत
गोपेश्वर मुख्यालय में गौरी किन्नर ने दिपावली पूजन ओर धनतेरस के अवसर पर देश ओर प्रदेश व नगर वासियों को शुभकामनाएं दी।ओर कहा। त्यौहार आपसी भाईचारा ओर समरसता का पर्व है।जिसे बड़े धूमधाम से मनाते हैं।ओर सभी लोगों से आग्रह भी किया की इस त्यौहार में स्वच्छता में विशेष ध्यान दें। क्योंकि इस दिन महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है।ओर इस अवसर पर लोगों से अपील भी की अपनी प्रकृति ओर वनों को आग से भी बचायें। अधिकाश लोग शराब के नशे में वनों में आग लगा देते हैं।जिससे हमारी अमूल्य सम्पत्ति जल कर राख बन जाती है।अपने इस त्यौहार को अपनों के बीच मनायें।