गाजियाबाद- 28 जून को भामाशाह की जयंती मनाई जाएगी

गाजियाबाद । अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की कोर कमेटी की बैठक दर्शन बैंकट हॉल खोड़ा में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि प्रमोद गुप्ता, सत्यदेव गुप्ता फौजी, राजकुमार गुप्ता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने की। आए हुए अतिथियों को पगड़ी ,अंग वस्त्र, व फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।बैठक में 28 जून को होने वाली भामाशाह जयंती के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी गाजियाबाद प्रीतम लाल ने संक्षिप्त में बताया 28 जून को भामाशाह की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ प्यारेलाल ऑडिटोरियम आई०टी०ओ० दिल्ली पर आयोजित होनी है प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कार्यक्रम चलेंगे । इस अवसर पर वैश्य समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही विवाह योग्य लड़के एवं लड़कियों का परिचय सम्मेलन भी कराया जाएगा उनके परिवारों को बैठकर बात करने की पूरी व्यवस्था की गई । दिल्ली एनसीआर प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता जी ने कार्यक्रम को विस्तार से सभी सदस्यों को समझाया । डॉक्टर सुमन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 28 जून को प्रत्येक वैश्य परिवार अपने कार्यों को छोड़कर भामाशाह जयंती में अपनी उपस्थिति दर्ज काराये। उन्होंने कहा जिस तरीके से बाबा भीमराव अंबेडकर का चित्र कार्यालय में लगा रहता है इस तरह वैश्य शिरोमणि भामाशाह का चित्र अपने प्रतिष्ठान एवं अपने घरों पर भी लगायें होने वाली जनगणना में जाति सिर्फ वैश्य ही लिखें ना कि उप वर्ग इससे देश में समाज के अंदर वैश्य बिरादरी की सही संख्या का पता लग सकेगा और उसी के आधार पर लोकतंत्र में सरकार में हिस्सेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। विष्णु गुप्ता जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम पूरे उत्साह के साथ गाजियाबाद से कम से कम 10 बस लेकर कार्यक्रम में जाएंगे और गाजियाबाद में प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग बैनर आदि भी बड़ी संख्या में लगवाने का कार्य करेंगे उन्होंने आश्वस्त किया हर कीमत पर कम से कम 500 सदस्यों को अवश्य ही लेकर जाएंगे। इस अवसर पर प्रीतम लाल ,विष्णु गुप्ता ,रामकुमार गुप्ता ,राजेश गुप्ता ,गौरव गुप्ता, रविंद्र गुप्ता ,आलोक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता उर्फ बंटी, दीपक गुप्ता, पवन बोर, सूर्यांश गुप्ता, श्याम गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता हेलमेट वाले, संजीव गुप्ता ,पुष्पेंद्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, मुकेश गुप्ता ,श्रीकांत गुप्ता, अवधेश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, मिट्ठू गुप्ता, सुनील गुप्ता, किशन गुप्ता एवं वैश्य समाज की मातृशक्ति उपस्थिति रही।