दिल्‍ली एन सी आर

दिल्‍ली- SSB प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड की दिल्ली-NCR इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक नई दिल्ली में।

रविवार 06 अप्रैल 2025 को श्री रामनवमी पावन पर्व के सुअवसर पर हुई जिसमें कार्यकारणी का विस्तार किया गया और संगठन विस्तार की विस्तृत चर्चा के साथ साथ यह भी फैसला लिया गया है की एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड विगत 19 सालों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में आंदोलनरत है। संगठन की सरकार के साथ कई बार की वार्ता भी हुई लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा संगठन को सिर्फ आश्वासन ही दिया गया तथा कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति ही हुई है। तथा ठोस निर्णय नहीं हो पाया है सरकार की संगठन के प्रति ढुल- मूल रवैया के कारण देशभक्त व राष्ट्रवादी एस एस बी गुरिल्ले मायूस हैं। जहां एक ओर गुरिल्लों ने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना शर्वस्त्र बलिदान देने की कसमें खाई थी वही वही केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्लों को बेसहारा छोड़ दिया है। जिस कारण एक बहुत ही प्रशिक्षित कार्यबल कार्य के अभाव में दम तोड़ रहा है इसके लिए अब देश की राजधानी नई दिल्ली में भी हलचल तेज करने की जरूरत है जिसमें संगठन द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय व अन्य संबंधित विभागों से संपर्क साधते हुए अवगत कराया जायेगा । और समय समय पर संगठन इस प्रकार की बैठकों का आयोजन करता रहेगा। गुर्रिला तब तक नहीं थकेगा जब तक गुर्रिलाओं को अपना अधिकार मिल नहीं जाता है। इस मौके पर राजधानी नई दिल्ली में इकाई के सभी शीर्ष पदाधिकारी श्री नवीन बंदूनी (अध्यक्ष )
श्री हुकुम सिंह बिष्ट (सचिव)
श्री नरेंद्र सिंह रावत (कोषाध्यक्ष)
श्री जय सिंह कैंतुरा (सचिव)
श्री चंद्रमोहन सिंह रावत(सह -सचिव)
श्री राकेश रावत (प्रचारक) एवं
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री प्रेम सिंह रावत (संरक्षक) श्री कमल रावत (महासचिव ) श्री टी आर जखमोला (मीडिया प्रभारी) श्री शशि रावत (उप – कोषाध्यक्ष ) मौजूद रहे।

Related Posts