चकराता-श्रीमती मीना रवि काशी हिंदी विद्यापीठ अकादमिक परिषद द्वारा मानद उपाधि सम्मान से हुई सम्मानित

देहरादून के सुदूरवर्ती जौनसार क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटी कनासर, चकराता, देहरादून, उत्तराखंड में कार्यरत श्रीमती मीना रवि, अध्यापिका को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी कार्यों के कारण लखनऊ में विद्या वाचस्पति पुरस्कार हेतु चयनित कर सम्मानित किया गया। श्रीमती मीना रवि 32 वर्षों से शिक्षा विभाग में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है अभी हाल तक नैनीडांडा के डुंगरी मे आप अध्यापिका रही है । दुर्गम क्षेत्रों में रहकर छात्र व विद्यालय हित में कार्य किए जाने पर इन्हें विभाग द्वारा भी पूर्व में सम्मानित किया गया है। इनके लंबी सेवा अवधि तक शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जाने पर व इनके कार्यानुभव को देखते हुए इन्हें काशी विद्यापीठ अकादमिक परिषद की ओर से विद्या वाचस्पति मानद उपाधि जो डाक्ट्रेरेट की उपाधि के समतुल्य है प्रदान की गयी है। यह उपाधि इन्हें दिनांक 10/4/2025 को विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रदान की गयी। संस्था इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने